जगदीशपुर के ब्लॉक संसाधन केंद्र में बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई द्वारा शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी और सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी राम ललित ने संगोष्ठी की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि शिक्षक जीवनपर्यंत अपने ज्ञान का प्रसार करते रहते हैं। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि संघ का हर पदाधिकारी शिक्षकों के हित में कार्यरत है। उन्होंने शिक्षकों से पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में तीन सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें शिव सागर त्रिपाठी, नरेशपति सिंह और गयाशंकर शुक्ल शामिल थे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशांक शुक्ल, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र यादव समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। डॉ. हरिशंकर मिश्र, सुधाकर त्रिपाठी, मोहलूराम यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
0 Comments