Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

 एक नामी बनिया का 

11 साल पुराना हाईफाई सलून था,

महंगा हेयर कटिंग होती थी,

हेयर कटिंग करवाने जाने पर

बार्बर दस मिनट तक 

ग्राहक के बालों के बारे में बताता था,

आपके बाल ऐसे हैं, वैसे हैं! 

लाइक सॉफ्ट हैं, स्ट्रेट हैं.. आदि आदि! 

ग्राहक को लगने लगता था कि

कितना तेजस्वी बार्बर है…

ग्राहक महसूस करने लगता था कि

अपने बालों को बारे में कितना कम जानता है,

और ये बार्बर कितना कुछ जानता है! 


उसके बाद बार्बर 

ग्राहक के चेहरे को गौर से देखता

फिर बताता कि 

आपके ऊपर ये वाला स्टाइल जो आपने रखा है, 

वो सूट नहीं करता! 

आपको नया स्टाइल ट्राई करना चाहिए, 

स्मार्टनेस बढ़ जाएगी! 

और अगले पांच मिनट तक 

नए स्टाइल के बारे में प्रवचन देता था…


ताऊ के बाल भी नए स्टाइल में कट चुके थे,

जिसे वो नया स्टाइल बता रहा था, 

ताऊ को बिल्कुल पसंद नहीं आया,

लेकिन ताऊ कुछ कहते, 

उससे पहले ही उसने 

Post a Comment

0 Comments